बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में पहला वातानुकूलित मशरूम यूनिट स्थापित हो गया है।
डीएम ने मशरूम का उत्पादन कर रहे किसान का किया उत्साहवर्धन
मिली जानकारी के अनुसार प्रगतिशील किसान बलवंत सिंह नगरकोटी ने स्वरोजगार की दिशा में अभिनव पहल की है। जिस पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने यूनिट का निरीक्षण किया और मशरूम का उत्पादन कर रहे किसान की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मशरूम उत्पादन में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं। इसकी मांग को देखते हुए यह एक बढ़िया व्यवसाय साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि गांव के अन्य किसानों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए मशरूम उत्पादन की दिशा में आगे आना चाहिए। जिससे गांव में ही स्वरोजगार स्थापित हो सके और किसानों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जनपद में इसकी संभावनाओं को देखते हुए अन्य स्थानों पर भी मशरूम यूनिट को स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
मशरूम से अच्छी आय हो रही अर्जित
जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि हॉल्टीकल्चर मिशन के तहत यह जनपद के पहला 48 टन क्षमता वाला वातानुकूलित मशरूम प्लांट है। जिसको स्थापित करने में अनुमानित 48 लाख का व्यय हुआ है। जिसमें 40 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। मशरूम यूनिट में एक दिन में 50 किलो मशरूम का उत्पादन किया जा रहा है। एक दिन में आठ हजार की आय हो रही है। किसान ने पिछले पांच दिन में दो कुंतल मशरूम उत्पादन कर 30 हजार की आय अर्जित की है।
रहें मौजूद
इस अवसर पर सहायक उद्यान अधिकारी कुलदीप जोशी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।