बागेश्वर: आज 05 से 07 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कला उत्सव, टीम रवाना

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार में 05 से 07 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कला उत्सव आयोजित होगा।

महोत्सव में लेंगे भाग

जिसमें भाग लेने के लिए बागेश्वर की टीम रवाना हो गई है। इसमें डॉ. हरीश दफौटी के नेतृत्व में टीम महोत्सव में भाग लेगी। कला शिक्षिका राजेश्वरी कार्की व माधवी आर्य भी मार्गदर्शक के रूप में हैं।