बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बीते कल शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की।
दिए यह निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के फेज-वन व टू में पूर्ण कार्यों का तुरंत थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराने, एमबी कर शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में जल निगम की 140 योजनाओं के सापेक्ष 68 कार्य पूर्ण कर लिए गए है। जल संस्थान ने 168 पेयजल के सापेक्ष 51 कार्य पूरे किए हैं। सिंचाई के 112 सापेक्ष 30 कार्य पूर्ण कर लिए हैं। जिले में जल जीवन मिशन के 420 योजना कार्यो में से 149 कार्य पूर्ण किए जा चुके है। जबकि 271 कार्य प्रगति पर है।
पर्यटन के साथ ही ईको टूरिज्म पर को बढावा देने के लिए योजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश
उन्होंने पर्यटन के साथ ही ईको टूरिज्म पर को बढावा देने के लिए योजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए। लीती, सूपी व सुनारगांव को पर्यटन विलेज के रूप में विकसित करना है। ट्रैक रूट, पहुंच पैदल मार्ग, मंदिर, जोगाबाडी गुफा सुंदरीकरण, गोगिना वाटर फाल व्यू प्वाइंट के साथ ही सरमूल, भद्रतुंगा मंदिर तक लिंक रूट की डीपीआर भी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।