बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हुई। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। ऐसे में सब्जियों के दामों में भी इजाफा हुआ है।
पूर्ति विभाग ने नगर में की ताबड़तोड़ छापेमारी
वही बागेश्वर में बीते कल मंगलवार को पूर्ति विभाग ने नगर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार पूर्ति विभाग की टीम ने मंगलवार को नगर की सब्जी के दुकानों में छापेमारी की। कृषि मंडी द्वारा बागेश्वर के लिए भेजी गई निर्धारित कीमतों से उनकी कीमतों का मिलान किया गया। साथ ही विभाग ने कहा कि यदि तय रेट से अधिक सब्जी बेचते कोई दुकानदार धरा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रशासन ने सब्जी की कीमत भी तय की है। सभी दुकानदारों को मूल्य सूची चस्पा करने के भी निर्देश दिए हैं। जो आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।