कपकोट तहसील के गोगिना में बर्थी गधेरे में डूबे चौथे युवक विक्रम सिंह पुत्र नारायण सिंह का भी शव मंगलवार की सुबह मिल गया है। शव को खोजने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक रेस्क्यू चला, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मंगलवार की सुबह दोबारा अभियान चलाया गया
मंगलवार की सुबह दोबारा अभियान चला तो शव तालाब में मिल गया। बुधवार को सभी की अंत्येष्टि की जाएगी। प्रशासन सभी का पोस्टमार्टम मौके पर ही कराएगी।