बागेश्वर: युवाओं में बढ़ रही उच्च रक्तचाप की समस्या, अच्छी जीवनशैली और संतुलित आहार बेहद जरूरी

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओेर से हाइपरटेंशन जांच का अभियान जारी है।

संतुलित खानपान और चिकित्सकों की राय लेने की सलाह

मिली जानकारी के अनुसार जिसमें क्षेत्रीय सीएचओ गांवों में जाकर लोगों के रक्तचाप और मधुमेह की जांच कर रहे हैं। इस जांच में जिले के युवाओं में उच्च रक्तचाप के लक्षण पाए जा रहे हैं। बताया कि बदलती जीवनशैली और खानपान के चलते अब युवाओं में भी उच्च रक्तचाप की समस्या बढ़ने लगी है। जिस पर सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जिन्हें टीम संतुलित खानपान और चिकित्सकों की राय लेने की सलाह दे रही है।