बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले में दोस्त एजुकेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम परवरिश का शुभारंभ किया गया।
दी यह जानकारी
इस मौके पर बागेश्वर DPO (जिला कार्यक्रम अधिकारी) डॉ.मंजू लता यादव के साथ दोस्त एजुकेशन की क्लस्टर लीड कमला बिष्ट और प्रोग्राम एसोसिएट राहुल जोशी द्वारा बैठक की गई। जिसमें प्रोग्राम के उद्देश्यों और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बताया कि परवरिश कार्यक्रम को लेकर SLM और MPR मीटिंग में दोस्त संस्था द्वारा आंगनबाड़ी को ट्रेनिंग दी जाएगी और सभी सुपरवाइजर्स को MPR और SLM बैठक आयोजन की तिथि बताने के निर्देश दिए गए।
साझा किए यह उद्देश्य
साथ ही डाइट बागेश्वर में प्राचार्य डॉ के. एस. रावत, डॉ हरीश जोशी, रुचि पाठक, पूजा लोहनी, उर्मिला बिष्ट और 40 बालवाटिका आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर “दोस्त एजुकेशन” के “प्रोग्राम परवरिश” के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान, “प्रोग्राम परवरिश” के शुभारंभ और विभिन्न ब्लॉकों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर इस प्रोग्राम के उद्देश्य को साझा किया गया।
दोस्त एजुकेशन का प्रोग्राम
दोस्त एजुकेशन का प्रोग्राम “परवरिश” 0-6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास (सामाजिक विकास, मानसिक विकास, भावनात्मक विकास, मौखिक भाषा विकास और शारीरिक विकास) में मदद करता है। इसमें बच्चों के देखभालकर्ता (माता – पिता) को टोल-फ्री नंबर के माध्यम से जोड़ा जाता है, जिससे उन्हें सप्ताह में 1 से 1:30 मिनट की कॉल मिलती है। इन कॉल के माध्यम से देखभालकर्ता बच्चों के साथ खेल और कहानियों के जरिए गतिविधियां करते हैं, जो बच्चों के विकास में सहायक होती हैं। दोस्त एजुकेशन आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं की मदद से लाभार्थियों को “परवरिश” प्रोग्राम से ऑनबोर्ड करना और उन्हें इस प्रोग्राम से जोड़ने का काम करते हैं।