बागेश्वर: पंखे में लटककर महिला ने दी अपनी जान, नाती व नातिन के साथ रहती थी महिला

यहां एक विवाहिता ने पंखे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानें पूरा मामला

कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता ने मंगलवार की देर शाम पंखे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाछम हाल कपकोट शिवालय वार्ड निवासी 50 साल की सरस्वती देवी पत्नी प्रताप सिंह ने मंगलवार की देर शाम घर के अंदर लगे पंखे में लटककर अपनी जान दे दी। भवन स्वामी भाष्कर कपकोटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। उन्होंने दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटकी महिला को नीचे उतारा। परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद रात में ही परिजन पहुंचे और पंचनामा भरा गया।

नहीं सौंपी गई तहरीर

बुधवार की सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। महिला अपने नातिन श्रुति व नाती मोहित को पढ़ाने के लिए कपकोट रहती थी। दोनों बच्चे राजकीय मॉडल प्रावि कपकोट में पढ़ते हैं। इन दिनों दोनों अपने गांव गए हुए थे। महिला अकेले ही रह रही थी। थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया माला आत्महत्या का लग रहा है। मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।