बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
✅✅मिली जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व को लेकर नगर के रूट चार्ट में बदलाव किया गया है।
✅✅एक नवंबर तक अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर भारी वाहनों के नगर में प्रवेश करने पर रोक रहेगी। टैक्सी वाहन के स्टैंड से नगर की ओर प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा।
✅✅ताकुला रोड से गरुड़ की ओर आने-जाने वाले वाहन वाया नदीगांव-द्यांगण होकर जाएंगे।
✅✅ताकुला रोड से कपकोट, कांडा रोड और मंडलसेरा को आने-जाने वाले वाहन बिलौना बाईपास से पुराने एआरटीओ कार्यालय, कपकोट से गरुड़ रोड जाने वाल वाहन आरे बाईपास से द्यांगण, कांडा रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से आरे बाईपास होकर जाएंगे।