बागेश्वर में 50 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्लास्टिक बेचने और उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
छापेमारी में पॉलिथीन पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही कार्रवाई भी की जायेगी
उन्होंने लोगों से अपील की है कि पॉलिथीन स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिये बहुत हानिकारक है, इसलिये पॉलिथीन और प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि औचक छापेमारी में पॉलिथीन पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ ही कार्रवाई भी की जायेगी।
पॉलिथीन के दुष्परिणामों को बताते हुये पॉलिथीन उपयोग न करने के निर्देश
इसके अलावा उन्होंने विद्यालयों में प्रार्थना के समय में बच्चों को पॉलिथीन के दुष्परिणामों को बताते हुये पॉलिथीन उपयोग न करने के निर्देश भी दिये हैं।