बागेश्वर: चोरों ने ग्रामीण बैंक की शाखा में किया चोरी का प्रयास, नहीं हुए सफल, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। ‌बागेश्वर में ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास करने की कोशिश की गई। चोरों की यह कोशिश असफल रहीं।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9:30 बजे बैंक कर्मचारी कांडा रोड पर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा को खोलने के लिए पहुंचे तो बैंक के शटर में लगा ताला नहीं खुला। ताले पर चोट के निशान थे। जिसके बाद शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक एमएस रावत ने बताया कि ताले को किसी चीज से खोलने की कोशिश की गई थी। इसी वजह से ताले में चाबी नहीं लग पा रही थी। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।

ताले में चोट के निशान बने रहस्य

वहीं सीसीटीवी में कई फुटेज खंगाल ली गई है, लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस जांच कर रहीं हैं।