बागेश्वर: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान जिन्हें जिस कार्यों का दायित्व सौपा है, उसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना पूरा- डीएम

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को विकास भवन सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में विभिन्न टीमों द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।

दिए यह निर्देश

जिसमें जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों, जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि  निर्वाचन के दौरान उन्हें जिन कार्यों का दायित्व सौपा गया है उनका निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया।

आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी करें कार्य

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी  अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा अभी तक कर्मचारियों की सूचना निर्वाचन कार्यालय नही भेजी है वे विभाग तत्काल सूचना भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सामान्य निर्वाचन की तिथि घोषित होते ही आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी को कार्य करना होगा। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के दौरान दिये गये दायित्व, प्रभार जिसमें मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, मतदान, मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण, कंट्रोल रूम की स्थापना, मतगणना सम्बधी कार्य, स्वीप कार्यक्रम, ईवीएम व वीवीपीपैट का रखरखाव सहित अन्य महत्वपूर्ण  कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की।

यह लोग रहें उपस्थित

इस दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी इंद्र सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, संभागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।