बागेश्वर: कल सावन के पहले सोमवार को 300 साल पुराने शिवलिंग की धार्मिक अनुष्ठान के साथ होगी स्थापना, जानें

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर मे कल सावन के पहले सोमवार को बिनखोली गांव के नव निर्मित शिवालय में 300 साल पुराने शिवलिंग की स्थापना की जाएगी।

कल होगी स्थापना

मिली जानकारी के अनुसार गांव में शिवालय का निर्माण कराया गया है। यहां कल सोमवार को धार्मिक अनुष्ठान और गाजेबाजे के साथ शिवलिंग की स्थापना होगी। जानकारी के अनुसार बिनखोली के पंचगढ़ी नाले के मध्य में गोस्वामी कुनबे को यह शिवलिंग दिखा था। तब से गांव के लोग इस शिवलिंग में शिवरात्रि और सावन माह में जलाभिषेक करते हैं।