बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस के मुताबिक यातायात निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बगैर लाइसेंस, आरसी व बिना हेल्मेट वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई। मोटर वाहन अधिनयम के तहत दो वाहनों को सीज किया। पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।