बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले के तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों का तबादला हुआ है। यह तबादला दूसरे जिले में हुआ है।
हुआ स्थानांतरण
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महिपाल मटियानी को स्थानांतरण थलीसैंण हुआ है। पौड़ी गढ़वाल से स्थानांतरित होकर आने वाले नए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिलाष चौहान उनका स्थान लेंगे। वहीं जिला अस्पताल में तैनात डॉ. दीप्ति चौहान को पीजी कोर्स पूरा होते ही टिहरी के बौराड़ी जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर डॉ. अल्का नेगी तैनात होंगी, जिनका पौड़ी से यहां तबादला किया गया है।
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनलखे में तैनात डॉ. लता को भी पीजी कोर्स पूरा होेने के बाद स्थानांतरित कर दिया गया है। वह जिला अस्पताल गोपेश्वर में जनरल सर्जन के पद पर तैनात होंगी।