बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में डिग्री कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय टीम के लिए ट्रायल हुआ।
दो दिसंबर से होगी प्रतियोगिता
इस मौके पर 40 बालिकाओं ने भाग लिया। चार घंटे के ट्रायल के बाद 12 बालिकाओं का चयन किया गया। टीम में रेनू गोस्वामी, सपना गोस्वामी, भावना दानू, प्रिया टाकुली, दीया गोस्वामी, किरन चौधरी, बबली खेतवाल, प्रेमा पांडा, करीना चुनेरा, निकिता बिष्ट, प्रियंका थायत, अंजलि टाकुली का चयन हुआ है। बताया कि यह टीम दो दिसंबर से तीन दिसंबर तक कोटद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।