बागेश्वर: दो दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन, 07 जनपदों से 155 खिलाड़ी कर रहें प्रतिभाग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पार्वती दास और दर्जा राज्यमंत्री शिव बिष्ट ने किया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन

मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित हो रहीं हैं। इसमें करीब 100 मैचों का आयोजन किया जाएगा‌। इस प्रतियोगिता में सात जनपदों के 155 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधमसिंह नगर की टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा।