बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 21.05.2023 को जिला चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज हेतु भर्ती एक बुजुर्ग व्यक्ति को रक्त की कमी होने पर इलाज हेतु “B पॉजिटिव ” रक्त की आवश्यकता थी।
रक्त दान कर बुजुर्ग व्यक्ति की बचाई जान
सूचना प्राप्त होते ही आरक्षी गिरीश बजेली (कोतवाली बागेश्वर) द्वारा बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर, 01 यूनिट “B पॉजिटिव” रक्त दान कर बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचायी।
पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया
समय पर रक्त मिलने पर उक्त बीमार व्यक्ति के परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा का0 गिरीश बजेली और जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।