बागेश्वर: भाजपा प्रदेश प्रभारी अश्वनी त्यागी व सांसद अजय टम्टा ने पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया

भाजपा के प्रदेश प्रभारी महा जनसंपर्क अभियान अश्वनी त्यागी व सांसद अजय टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा कि पहले गरीब को अपने इलाज कराने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ती थी, लेकिन अब आयुष योजना के तहत उनका इलाज हो रहा है। इतना ही नहीं नौ साल पहले देश में आठ एम्स थे आज बढ़कर 23 हो गए हैं। इसका लाभ पूरे देश को हो रहा है।

पीएम मोदी ने चीन को सबक सिखाने का काम किया

मंडलसेरा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में त्यागी ने कहा कि पीएम मोदी ने जनधन योजना और किसान निधि पीएम द्वारा कौशल विकास के मध्यम से स्किल करने का काम किया है। 11 महीने में कोविड से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार की। स्वास्थ्य के अलावा देश की सुरक्षा को भी बल दिया। पहले दिल्ली में हर साल कई आतंकी हमले होते थे, अब आतंक को खत्म करने का काम किया। पीएम मोदी ने चीन को सबक सिखाने का काम किया है। सांसद टम्टा ने कहा कि पूरा देश में महा संपर्क अभियान चल रहा है। 2014 से पहले का भारत और आज का भारत में बहुत अंतर है। हर गांव को सड़क से जोड़ा जा रहा है। संचार के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। जिले में जल्द 32 नये मोबाइल टावर लगने हैं। इस मौके पर कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। लोकसभा व निकाय चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की है।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, महामंत्री घनश्याम जोशी, संजय परिहार, जिपं अध्यक्ष बसंती देव समेत सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।