बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा 22 मई से ग्राम सिमस्यारी ब्लॉक बागेश्वर में एन0आर0एल0एम0 समूहों की 29 महिलाओं को डेयरी फार्मिंग एवं बर्मी कम्पोस्ट पर आधारित 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
स्वरोजगार अपनाने को किया प्रेरित
जिसका समापन बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार, मूल्यांकन डी०एस०टी० शिवपाल सिंह एवं शैलेन्द्र सिंह मेहरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, साथ ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एन०आर०एल०एम० समूह के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाने के लिये प्रेरित किया, एवं संस्थान के निदेशक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के क्रिया कलापों एवं बैंक की योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्रीं जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही संस्थान के फैकल्टी प्रकाश चन्द्र पाण्डे द्वारा लिये गये प्रशिक्षण का सदुपयोग कर क्षेत्र व जनपद का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया गया।
यह लोग रहें उपस्थित
इस अवसर पर आरसेटी संस्थान के फैकल्टी चन्द्र भानु सिंह भाकुनी, केदार सिह कोरगा आदि उपस्थित रहे।