बागेश्वर: जिला अस्पताल होगा हाईटेक, 20 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिला अस्पताल कायाकल्प होने वाला है।

जिला अस्पताल में होगा बदलाव

जिला अस्पताल का सीएम घोषणा के तहत 20 करोड़ की लागत से कायाकल्प होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जून महीने से ही अस्पताल को हाईटेक बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सीटी स्कैन मशीन के साथ ही अस्पताल में आधुनिक उपकरण भी तैनात किए जाएंगे। जिला अस्पताल में नवीनीकरण के तहत ओपीडी का विस्तार करते हुए तीन नए कमरे बनाए जाएंगे। इसके अलावा बताया गया कि बिजली-पानी की लाइनों को दुरुस्त किया जाएगा। दो ऑपरेशन थियेटर बनेंगे जो मॉडर्न और हाईटेक होंगे। 10 बेड की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) बनाई जाएगी। शौचालयों का नवीनीकरण कर उन्हें हाईटेक बनाया जाएगा। आपातकालीन कक्ष के प्रवेश द्वार में बदलाव किया जाएगा। जबकि आपातकालीन एरिया को हाईटेक बनाया जाएगा। साथ ही अस्पताल के कायाकल्प में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन रूम बनाए जाएंगे। पैथोलॉजी एरिया में भी बदलाव किया जाएगा। पानी के टैंक और फायर फाइटिंग एरिया बनाया जाएगा। तीन जेनरेटर लगाए जाएंगे। बिजली और पानी की लाइन में बदलाव होंगे और जरूरी सिविल वर्क कराया जाएगा।