बागेश्वर: जंगली सुअरों व गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीण, की यह मांग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां‌ गरुड़ (बागेश्वर) के गोमती घाटी के ग्रामीण तेंदुए और जंगली सुअरों से काफी परेशान व दहशत में हैं।

ग्रामीणों की मांग

गोमती घाटी के छत्यानी, रौल्याना,मजकोट, सेलाबगड़, मैगड़ीस्टेट, पिंगलों, सिमखेत, थापल बजवाड़, रतिसेरा गांव में तेंदुओं की दहशत बनी हुई है। लगातार यहां तेंदुआ मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है। वहीं घाटी में जंगली सुअरों ने फसल रौंद दी हे। जंगली सुअरों का झुंड आये दिन आबादी में दिखता है। जिस पर ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुओं को पिंजरा लगाकर कैद करने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों को मारने का अधिकार ग्रामीणों को देने को कहा है।