बागेश्वर,: जिलें के 06 स्कूलों को माॅडल स्कूल के रूप में किया जाएगा विकसित, जानें

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के अधिक छात्र संख्या वाले छह सरकारी विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जाएगा।

स्कूलों का चयन करने के दिए निर्देश

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिले के तीनों विकासखंडों से दो-दो स्कूलों का चयन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि मॉडल स्कूलों में ढांचागत विकास के साथ ही बेहतर उपकरण, उचित शैक्षणिक माहौल और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो तो निश्चित ही छात्र संख्या बढ़ेगी। शिक्षा विभाग को इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने होंगे।