बागेश्वर: सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर के विद्यार्थियों ने सीमैप शोध केंद्र पुरड़ा का किया भ्रमण, दी अहम जानकारी

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सीमैप शोध केंद्र पुरड़ा में बीते कल शुक्रवार को सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर के करीब 200 विद्यार्थियों ने भ्रमण किया।

विद्यार्थियों को दी जानकारियां

जिसमें विद्यार्थियों को पादप संपदा, आसवन इकाई, लेबोरेटरी एवं रिसर्च फॉर्म का भ्रमण कराया गया था। भ्रमण के दौरान छात्र एवं छात्राओं को सीमैप के विशेषज्ञों के द्वारा आसवन इकाई के माध्यम से तेल निष्कर्षण तथा गुलाब जल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया गया। रिसर्च फॉर्म पर भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को वैज्ञानिक विधि से पौधों के निर्माण एवं खेती का लाइव डेमोस्ट्रेशन कराया गया। भ्रमण दल को सीमैप शोध केंद्र पुरारा के तकनीकी अधिकारी प्रवल पीएस वर्मा के द्वारा संस्थान में चल रहे शोध कार्य तथा पहाड़ी क्षेत्रों की जलवायु के लिए औषधीय एवं सुगंधित पौधों की नई प्रजातियों को विकसित करने की विधि के बारे में विस्तार से बताया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर भ्रमण के दौरान सेंट जोसेफ स्कूल बागेश्वर के प्रिंसिपल विजय टेलिश भी मौजूद रहे।