बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने बिलौना स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास से एक नाबालिग को 2.44 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
स्मैक की बरामद
यहां रविवार की सुबह पुलिस व एसओजी की टीम गश्त पर थी। करीब आठ बजे चेकिंग के दौरान बिलौना स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास उन्हें एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में दिखा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह भागने की कोशिश करने लगा। तलाशी लेने पर उसके पास 2.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नाबालिग युवक के खिलाफ पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करेगी।