बागेश्वर: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण,अमानक खाद्य पदार्थों के लिए सेंपल

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जनपद स्थित खाद्य प्रतिष्ठानो का खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत औचक निरीक्षण किया।

लिए जांच के नमूने

इस संबंध में अभिहित अधिकारी प्रकाश चन्द्र फुलारा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर तीन नमूने (चना दाल, सोया ड्रिंग तथा राईस बान आयल) संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला रुद्रपुर को भेजे गए, जिनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी नमूनें संग्रहित किए गए थे, जिनमें 06 नमूने (तीन नमूने मावा में, एक नमूना गाय के दूध,एक नमूना गुड़ तथा एक नमूना चिली पाउडर) राज्य खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में अधोमानक पाये गये हैं जिन पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत अग्रेत्तर कार्रवाई प्रचलित कर दी गयी है।

टीम में रहें शामिल

निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार व जीवन धौनी सम्मिलित रहे।