बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में रीमा क्षेत्र में खड़िया खदान में काम करने वाले नेपाल मूल के पांच मजदूरों की मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई।
जंगली मशरूम खाने से तबीयत खराब
जिसके बाद इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी का उपचार चला। सभी की हालत स्थिर है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जंगली मशरूम खाने से इनकी तबीयत बिगड़ी। इन पांचों की पहचान नेपाली मजदूर गिर राज (31) पुत्र रंग बहादुर, विजय (40) पुत्र करन, पूरन (25) पुत्र शंकर, राजीव (23) पुत्र श्याम, भीम बहादुर (49) पुत्र धन बहादुर हाल निवासी रीमा के रूप में हुई है।