बागेश्वर: हफ्ते में एक दिन बिना बैग के स्कूल जाएंगे बच्चें, कम होगा भार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बच्चों के लिए एक अच्छा कदम उठाया गया है। अब स्कूली बच्चे हफ्ते में एक दिन बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे।

बस्ता फ्री करने की व्यवस्था होगी शुरू

इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि विद्यालयों में बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे का बैग का वजन पांच किलो से कम का होगा, जल्द ही इसका आदेश पारित किया जाएगा। जिसके बाद अब सप्ताह में एक दिन बस्ता फ्री करने की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे। इस दिन खेल और अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी।