बागेश्वर: जल संस्थान के पीटीसी कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, गधेरे में मिला खून से सना शव

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काफलीगैर तहसील के कभड़ा गांव निवासी जल संस्थान के एक पीटीसी कर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। खून से लहूलुहान शव बैषाणी गधेरे में मिला। सूचना के बाद सीओ समेत झिरौली पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक दो दिन से लापता चल रहा था। परिजन उनकी खोजबीन में लगे थे।

शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के कभड़ा गांव निवासी जल संस्थान के पीटीसी कर्मी नंदन सिंह मेहता का खून से लहूलुहान शव उन्हें बैषाणी गधेरे से बुधवार की देर शाम बरामद हुआ। घटना की जानकारी उन्हें ग्राम प्रहरी ने दी। वह दो दिन से लापता चल रहा था। परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

जल्द पुलिस द्वारा मामले का किया जाएगा खुलासा

सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। किसी भी परिजन ने इस मामले में कोई तहरीर अभी नहीं सौंपी है, अलबत्ता पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।