बागेश्वर: कोट भ्रामरी का तीन दिनी नंदाष्टमी मेले का आगाज, बाजे-गाजों के साथ मंदिर पंहुचे ग्रामीण

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के गरुड़ में कोट भ्रामरी का तीन दिनी नंदाष्टमी मेला शुरू हो गया है। जिसके बाद आज ग्रामीण शुक्रवार सुबह आठ बजे कदली वृक्ष लेने बाजे-गाजों के साथ मवई गांव गये।

भंडारे का हुआ आयोजन

इस मौके पर मेलाडुंगरी के ग्रामीण बाजे-गाजों के साथ पूजा लेकर कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे। साथ ही उन्होंने पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ घेटी के जगरियों ने देवी के अवतार का न्यौता दिया और देवी अवतार हुईं। मुख्य मंदिर परिसर में मेलाडुंगरी के ग्रामीणों ने भंडारा किया जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गुमान सिंह रावत के परिजनों ने मंदिर परिसर में भंडारा किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

वहीं मेला परिसर में सरकारी और गैर सरकारी विभागों ने स्टाल लगाए हैं। इस संबंध अच्छे मेला कमेटी के संरक्षक शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच तहसील प्रशासन की टीम शुक्रवार सुबह 11 बजे देवी के गहने लेने भगरतोला गांव जाएगी। देवनाई के ग्रामीण 22 सितंबर की रात कोट मंदिर में देवी के गीत गाएंगे। मेला कमेटी के सचिव देवेंद्र गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार शाम 4:30 बजे डंगोली तिराहे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या मेले का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद डंगोली परिसर से कोट मंदिर तक सांस्कृतिक जुलूस निकलेगा। कत्यूर ट्रक एसोसिएशन शुक्रवार रात और शनिवार दोपहर कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में भंडारा कराएगी।