बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। गरूड़ बागेश्वर मेंडोला विसर्जन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों धूम के बीच कोट भ्रामरी का तीन दिनी कोट भ्रामरी का नंदाष्टमी मेला संपन्न हो गया है।
कोट भ्रामरी का नंदाष्टमी मेला हुआ सम्पन्न
इस मौके पर मेले में भक्तों ने मां नंदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके अलावा सांस्कृतिक मंच में लोकगायक माया उपाध्याय ने घास काटुलो ईजू उंचा डांडा में, सास मेरी झुरी रौली मन मने मा… के गीत पर लोग खूब झूमे। इसके अलावा जितेंद्र टोमक्याल, राकेश खनवाल की टीम के अलावा स्थानीय कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी। कोट भ्रामरी मंदिर में देवी रात के चारों पहर अवतार हुईं। वहीं दोपहर दो बजे कोट मंदिर से देवी का डोला उठा।
लगा विशाल भंडारा
कत्यूर ट्रक एसो. ने मंदिर परिसर में विशाल भंडारा लगाया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।