बागेश्वर: छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने बताई यह बात

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र के हरसीला गांव निवासी छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।

दो महीने से तनाव में था छात्र

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार हरसीला निवासी गौरव फर्त्याल (17) पुत्र हरीश सिंह कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कपकोट में 11वीं का छात्र था। बताया कि शनिवार शाम वह घर में अकेला था और उसके माता, पिता घास लेने गए थे, जबकि छोटी बहन बकरियों को चराने गई थी। परिजन जब घर लौटे तो छात्र कमरे में छत पर पंखे के लिए लगे हुक में चुन्नी के सहारे लटका था। कोतवाल कैलाश सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों के अनुसार किशोर दो महीने से तनावग्रस्त था। हालांकि परिजनों के कई बार पूछने पर भी उसने कोई कारण नहीं बताया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।