बागेश्वर: पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत मंडपम से देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए संकल्प सप्ताह का किया वर्चुअल शुभारंभ

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम से देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए संकल्प सप्ताह का वर्चुअल शुभारंभ किया।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा है संकल्प सप्ताह

यह संकल्प सप्ताह आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा है। आकांक्षी ब्लॉकों के लिए चलने वाले कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ सप्ताह भर चलेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी है। कार्यक्रम की सफलता अब आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायतों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जब हर ग्राम पंचायत काम तेजी से करेगी तो ही हर ब्लॉक का विकास तेजी से होगा। जो लोग इस मिशन से जुड़े हैं, मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं, धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अभी जो लोग भारत मंडपम आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं। उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं।

स्वच्छता अभियान पर कहीं यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ही सब कर लेगी, इस सोच से हमें बाहर आना है। समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन-जिन विकासखंड़ों या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।

ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए बढ़ना है आगे

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत मंडपम, जहां विश्व नेता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे, अब उन व्यक्तियों की मेजबानी कर रहा है जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाते हैं। मेरे लिए यह शिखर सम्मेलन जी-20 शिखर सम्मेलन जितना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है, क्योंकि सर्वांगीण विकास व सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है।

बताया आकांक्षी विकासखंड का मुख्य उद्देश्य

जनपद में विकास भवन सभागार में हुए वर्चुअल कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जनपद के दूरस्थ विकासखंड कपकोट को आकांक्षी विकासखंड घोषित किया है। सामाजिक-आर्थिक सूचकांक में पिछडे़ विकासखंडों के सर्वागीण विकास के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम शुरू किया है। इन विकासखंडों को विकास की मुख्य धारा से जोडने हुए राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का समावेश करके विकसित किया जाना है। आकांक्षी विकासखंड का मुख्य उद्देश्य विकासखंड में स्वास्थ एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना, और सामाजिक विकास आदि इंडिकेटरों पर काम किया जाना है।

कार्यक्रम में रहें मौजूद

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, रिप परियोजना प्रबंधक आरिफ खान समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।