उत्तराखंड के बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला से एक युवती शादी करने की जिद्द पर अड़ गई।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रविवार (24 सितंबर) को एक स्कूटी पर सवार दो महिलाएं बागेश्वर पुलिस के पास पहुंची जिनमें से एक महिला सरकारी कर्मचारी है, दूसरी लड़की 22 साल की है। दोनों ने पुलिस से कहा कि हम दोनों अपनी मर्जी से एक साथ रहना चाहते हैं और शादी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने बागेश्वर पुलिस को एक पत्र दिया जिसमें लिखा था कि हम दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं। इस बीच युवती के माता-पिता भी थाने पहुंच गए और उन्होंने अपनी बेटी को बहुत समझाने की कोशिश की। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थी, जिसके बाद पुलिस कोतवाली में जमकर बवाल हुआ। हंगामा बढ़ता देख वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। घंटों तक ये ड्रामा चलता रहा, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें वापस घर भेज दिया। महिला पहले से दो बच्चों की मां है और महिला का पति भी सरकारी नौकरी करता है।