बागेश्वर: इस मांग को लेकर उत्तराखंड साझा मंच दो अक्तूबर को गैरसैंण में देगा धरना प्रदर्शन

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग के लिए उत्तराखंड साझा मंच धरना प्रदर्शन करने वाले हैं।

धरना प्रदर्शन करेगा साझा मंच

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि यह मंच दो अक्तूबर को गैरसैंण में धरना देने के साथ प्रदर्शन करेगा। इस संबंध में उत्तराखंड साझा मंच के केंद्रीय संयोजक एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि राज्य बनने के 23 साल बाद भी उत्तराखंड को स्थायी राजधानी नहीं मिल सकी है। पहाड़ का जनमानस चाहता है कि पहाड़ी राज्य की राजधानी पहाड़ी इलाके में होनी चाहिए। इसी अवधारणा को देखते हुए पूर्ववर्ती सरकार ने गैरसैंण में सचिवालय समेत अन्य ढांचा खड़ा किया है। राज्य सरकार को गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने में और देर नहीं करनी चाहिए। दो अक्तूबर को बड़ी संख्या में लोग गैरसैंण पहुंचेंगे।

की यह अपील

जिस पर उन्होंने लोगों से गैरसैंण चलकर स्थायी राजधानी की लड़ाई को आगे बढ़ाने की अपील की है।