बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। कल उत्तराखंड के
चिकित्सा स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बागेश्वर जिले के भ्रमण पर आ रहें हैं।
यह रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार डॉ. धन सिंह रावत कल 17 दिसंबर को 2.30 बजे चौखुटिया से चलकर 5.30 बजे बागेश्वर पहुंचेंगे। यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद रात्रि विश्राम लोनिवि अतिथि गृह में करेंगे। वहीं दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में शिक्षा एवं स्वास्थ विभाग से संबंधित शिलान्यास, लोकार्पण एवं भूमि भूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। वहीं 11.30 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ, शिक्षा एवं सहकारिता के संबंध में अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक लेंगे। जिसके बाद एक बजे बागेश्वर से चलकर दो बजे कांडा में आयोजित कांडा महोत्सव के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पिथौरागढ़ के लिए रवाना होंगे।