बागेश्वर: विजिलेंस टीम की छापेमारी, इतने रूपए की रिश्वत लेते हुए राजस्व उपनिरीक्षक को किया गिरफ्तार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में विजिलेंस टीम ने राजस्व उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस टीम की कार्यवाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने राजस्व उपनिरीक्षक को एक हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। जिसमें शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर  बताया था कि उन्होंने अपनी गांव की जमीन की दाखिल खारिज करवाने के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में पटवारी देवेंद्र सिंह बोरा पुत्र स्व. हीरा सिंह बोरा मूल निवासी ग्राम थान डंगोली, बैजनाथ तहसील गरुड़ तैनाती स्थल पट्टी नंदीगांव तहसील काफलीगैर बागेश्वर ने दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। बताया कि शिकायतकर्ता से एक हजार रुपये पूर्व में ही ले चुका था और शेष एक हजार रुपये की मांग कर रहा था।

किया गिरफ्तार

यह शिकायत जांच में प्रथम दृष्टया सही पाई गई। जिसके बाद विजिलेंस के डिप्टी एसपी अनिल सिंह मनराल ने तत्काल निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया। जिस पर टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए राजस्व उपनिरीक्षक को तहसील काफलीगैर की पटवारी चौकी से गिरफ्तार किया गया है।