बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में
कपकोट-बागेश्वर मोटर मार्ग पर असों गधेरे का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसमें एक बाइक बह गयी।
बाल बाल बची जान
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कपकोट में फेब्रिकेशन का कार्य करने वाले बाजपुर निवासी युवक मुस्तकीम और फरमान बाइक से घर को जा रहे थे। तभी असों गधेरे को पार करते समय अचानक उनकी बाइक तेज बहाव की चपेट में आकर सड़क से नीचे गिर गई। जिस पर युवकों ने मदद मांगी। शोर सुनने पर लोग पंहुचे और रस्सी की मदद से बाइक और युवकों को गधेरे से सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों युवक सुरक्षित है।