बागेश्वर: आंगन में बैठी बुजुर्ग महिला पर जंगली सुअर ने किया हमला, लोगों ने की निजात दिलाने की मांग

बागेश्वर में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुलदार‌, बंदर व जंगली सुअरों के आतंक से ग्रामीण परेशान है।

बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को जारती की बचुली देवी (80) पत्नी शेर सिंह सुबह आंगन मैं बैठकर धूप सेंक रही थी। करीब नौ बजे महिला पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। हल्ला करने पर वह भागा। महिला को सुअर ने जख्मी कर दिया। परिजन जख्मी महिला को जिला अस्पताल लेकर आए। महिला का इलाज चल रहा है। हमले में महिला का दायां पैर जख्मी हुआ है।

निजात दिलाने की मांग

वहीं इस घटना के बाद से लोगों में दहशत बढ़ गई है। परिजनों ने वन विभाग से मुआवजा और जंगली सुअरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।