बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में डिग्री कॉलेज के खेल मैदान में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
मुख्य अतिथि अधिवक्ता भगवती धपोला ने मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में मंडलसेरा ने टॉस जीतकर स्टेडियम ट्रेनीज को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्टेडियम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट खोकर 121 रनों का स्कोर खड़ा किया। मंडलसेरा की टीम 10 ओवर में सात विकेट खोकर 72 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही स्टेडियम ट्रेनीज ने मंडलसेरा को 49 रन से हराया।