बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर के बागनाथ मंदिर परिसर में गुरूवार को महिला होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। होली समिति के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई।
महिलाओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
इस प्रतियोगिता में महिलाओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। बागेश्वर की बालाजी ग्रुप, बाबा बागनाथ महिला ग्रुप, खोली महिला होली समिति, भागीरथी महिला ग्रुप, सैम मंदिर होली ग्रुप, खरही होली ग्रुप, बुरांश होली महिला ग्रुप और अल्मोड़ा की मां नंदा सर्वदलीय महिला ग्रुप और सुनेरा कोट महिला ग्रुप टीमों ने हिस्सा लिया।
यह रहें विजेता
इस प्रतियोगिता में मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति अल्मोड़ा की टीम प्रथम स्थान पर रही।सुनेरा कोट महिला ग्रुप अल्मोड़ा द्वितीय तथा बाबा बागनाथ महिला टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को नगद धनराशि के अलावा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर प्रायोजक अतुल मराठा,सूरज मराठा, आयोजक अनुज साह, हेमंत साह उमेश दुबे, रचित साह, पुष्कर किरमोलिया, राहुल साह, राहुल गोस्वामी, रमेश दानू, नवीन रावल एवं समस्त युवा होली समिति के लोग मौजूद रहे।