बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 4-07-2023 को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी कपकोट शिवराज सिंह राणा द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस जवानों को स्वस्थ व फिट रहने हेतु रन/वॉक, पीटी, योग, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम के साथ-साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।
आपदा सम्बन्धी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने दिए निर्देश
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा बारिश के सीजन के चलते स्टोर में रखे आपदा उपकरणों को चैक किया गया और उनके प्रयोग/हैन्डलिंग के बारे में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को जानकारी दी गई। सीओ द्वारा बारिश के दृष्टिगत आपदा उपकरणों को सही व कार्यशील दशा में रखने व आपदा सम्बन्धी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने/तैयारी की हालत में रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता से ड्यूटी करने के दिए निर्देश
सीओ द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता से ड्यूटी करने, नशे से दूर रहने, उचित पौष्टिक आहार लेने, सकारात्मक सोच रखने, योग करने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने आदि के संबंध में बताया गया।