बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में कोतवाली पुलिस क्षेत्र के तहत कठायतबाड़ा निवासी एक युवक ने खुदखुशी करने की कोशिश की। जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
युवक को हायर सेंटर किया रेफर
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर कठायतबाड़ा निवासी युवक को उसके परिजन अस्पताल लेकर पंहुचे। जहां उन्होंने बताया कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। बहन ने उसे देख लिया। वह चिल्लाने लगी तथा परिजनों ने फंदे से उसे नीचे उतारा। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है। जांच की जा रहीं हैं।