बागेश्वर: “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत यूथ फेस्टिवल का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष एवं जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आज शनिवार को डिग्री कॉलेज में आयोजित सेवा सुशासन एवं यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

युवाओं को किया प्रेरित

इस कार्यक्रम की थीम “युवा शक्ति – नशा मुक्ति” रखी गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया और युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। साथ ही,नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में युवा शक्ति – नशा मुक्ति”थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमें मेहदी प्रतियोगिता में पहले से तीसरे स्थान पर क्रमशः स्नेहा मिश्रा,अनिशा त्रिपाठी और भावना रही। ऐपण प्रतियोगिता में साक्षी जोशी पहले स्थान पर रही जबकि ममता जोशी दूसरे व मंजू तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में भावना कांडपाल पहले,दीक्षा जोशी दूसरे व संगीता तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में नैना थापा तीसरे,दिव्या दानु दूसरे एवं हर्षित तिवारी पहले स्थान पर रहे। वहीं कार्यक्रम में रसिकस्सी प्रतियोगिता,नशा मुक्त हस्ताक्षर अभियान के साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। जिलाधिकारी,दर्जा राज्य मंत्री,विधायक एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ अटल आवास योजना से लाभान्वित लाभार्थी खिमुली देवी व मोहन राम को 60-60 हजार रुपये के चेक एवं सुरेश चंद्र जोशी,पूरण सिंह,भैरव दत्त जोशी,ललित जोशी,चतुर सिंह को कृत्रिम अंग वितरित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति एवं निर्वाचन को लेकर शपथ भी दिलायी।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा प्रभा गढ़िया, महामंत्री संजय परिहार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा/चेयरमैन रेडक्रॉस अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, नगर  अध्यक्ष विवेक तिवारी,प्रेमा गढ़िया,सुनीता टम्टा,
सीडीओ आरसी तिवारी,सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, डीपीओ मंजुलता यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी पीसी गोस्वामी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा,रमेश पर्वतीय आदि उपस्थित रहे।