बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां डायल 112 पर मकान ध्वस्त होने की झूठी सूचना एक युवक को भारी पड़ गई। पुलिस ने जांच के बाद युवक के विरुद्ध कार्रवाई की। उसकी काउंसिलिंग की गई और भविष्य के लिए सतर्क किया।
मवेशियों के रहने वाले मकान के गिरने की दी झूठी सूचना
झिरौली पुलिस बीते रात करासीबूंगा गांव पहुंची। वहां से डायल 112 पर सूचना आई थी। सूचना महेंद्र सिंह ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि मवेशियों के रहने वाला मकान अतिवृष्टि से गिरने वाला है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद पता चला कि कॉलर लेंटर वाले मकान में रहता है। उसके बगल में पुरान एक मकान है। जिसका कुछ हिस्सा पूर्व में स्वयं उसने तोड़ दिया था। जिसमें उसके जानवर बंधे थे। मकान को वर्षा से नुकसान भी नहीं हुआ था।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई
कॉलर ने पुलिस को गुमराह करने की नियत से झूठी कॉल की। पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की और उसे भविष्य में इस तरह की झूठी कॉल नहीं करने की सलाह दी। आरोपित के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गई।