बागेश्वर: आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ से लोगोंं को मिल रहा रोजगार

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ काफी पसंद की जा रही है। साथ ही यह लोगोंं को रोजगार की राह दिखा रही हैं।

जानें

हिमालयी क्षेत्र के गांवों के 750 से अधिक परिवार भेड़ पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इन भेड़ पालकों के पास विभिन्न प्रजाति की करीब 18,000 भेड़ हैं। मेरिनो प्रजाति की भेड़ से उच्च क्वीलिटी का ऊन प्राप्त होता है। दरअसल वर्ष 2020 में राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र कर्मी में आस्ट्रेलियन मेरिनो के चार मेढ़ और शामा प्रक्षेत्र में दो मेढ़ लाए गए।