Bank Holidays: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। बैंक से जुड़ी जरूरी अपडेट सामने आई है।कल से जुलाई महीने की शुरुआत हो जाएगी। जिसमें बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। इस संबंध में जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार जुलाई के महीने 12 द‍िन बैंक बंद रहेंगे।

12 दिन बंद रहेंगे बैंक

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीआई की ल‍िस्‍ट के अनुसार जुलाई के महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इसमे दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा चारों रविवार भी शामिल हैं।
🔰🔰3 जुलाई (बुधवार): Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰6 जुलाई (शनिवार): MHIP डे के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰7 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰8 जुलाई (सोमवार): गुरुपर्व (गुरु हरगोबिंद साहिब का जन्मदिन) पर बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰9 जुलाई (मंगलवार): द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
🔰🔰13 जुलाई (शनिवार): महीने का दूसरा शन‍िवार और देशभर में बैंकों का अवकाश रहेगा।
🔰🔰14 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰16 जुलाई (मंगलवार): हरेला पर्व के मौके पर देहरादून में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
🔰🔰17 जुलाई (बुधवार): मुहर्रम और यू तिरोट सिंग दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।
🔰🔰21 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰27 जुलाई (शनिवार): महीने का चौथा शन‍िवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
🔰🔰28 जुलाई (रविवार): बैंकों का साप्‍ताह‍िक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।