देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आजकल साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें मासूम जनता फंस रही है।
जाने पूरा मामला
अब तो एआई टूल के जरिये लोगों को ठगने के मामले सामने आ रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में एआई टूल के जरिये एक बच्चे की आवाज की क्लोनिंग कर ठगों ने बुजुर्ग को ठगा। इस संबंध में पीड़ित लक्ष्मी चंद चावला यमुना विहार स्थित सी-1/333 में रहते हैं। 24 अक्टूबर को जालसाजों ने उनसे वॉट्सऐप पर संपर्क किया और उनके चचेरे भाई के बेटे के अपहरण की बात बताई। वॉइस क्लोनिंग की मदद से बुजुर्ग को बच्चे की आवाज भी सुनाई और फिरौती मांगी। आरोपियों ने रकम का भुगतान नहीं करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। बच्चे की आवाज सुनकर बुजुर्ग घबरा गए और जल्दबाजी में आरोपियों को 50 हजार रुपये पेटीएम कर दिए। बाद में बुजुर्ग ने परिवार के अन्य लोगों से फोन पर बात की तो पता चला कि बच्चा पहले से ही घर में है और उसका कोई अपहरण नहीं हुआ।
जांच शुरू
इसके बाद पीड़ित ने जिला साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।