भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को लेकर कहीं यह बात, एक क्लिक में पढ़िए पूरी जानकारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक समय ऐसा था जब दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया। हर जगह इसका बुरा असर दिखा।

कहा- कारोनारोधी वैक्सीन कोवैक्सीन सुरक्षित

जिसके बाद अन्य देशों में और भारत में इस वायरस से बचाव के लिए कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी। वही अब भारत बायोटेक ने दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते गुरूवार को भारत बायोटेक ने दावा किया है कि उसकी कारोनारोधी वैक्सीन कोवैक्सीन सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। आगे बयान में कहा कि कोवैक्सीन बनाते समय हमारी पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा थी और दूसरी प्राथमिकता वैक्सीन की गुणवत्ता थी। कहा कि लाइसेंस प्रक्रिया के तहत कोवैक्सीन का 27 हजार से अधिक लोगों पर ट्रायल किया गया। कोवैक्सीन भारत सरकार के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में एकमात्र कोरोना रोधी वैक्सीन थी, जिसके असर का भारत में परीक्षण किया गया था। दरअसल भारत बायोटेक ने यह दावा एस्ट्राजेनेका की इस स्वीकारोक्ति के बीच की है कि कोविशील्ड वैक्सीन का दुष्प्रभाव हो सकता है।