आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना 42वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है । 6 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है । बीजेपी अब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है ।
पीएम मोदी स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं । इस संबोधन के अलावा पार्टी ने बड़े स्तर पर ध्वजारोहण करने की तैयारी भी की गयी है ।
सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी
भारतीय जनता पार्टी आज अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी। इस महीने की सात तारीख से बीस तारीख के बीच पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याण योजनाओं के फायदे उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नई दिल्ली में कल भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार की योजनाओं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और हर घर जल योजना समेत विभिन्न योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कल पार्टी महासचिवों की बैठक में स्थापना दिवस मनाने की तैयारियों का जायजा लिया।
ये रहेगा कार्यक्रम
बाद में पार्टी मुख्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के मुख्यालय में पार्टी का ध्वज फहराएंगे और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि श्री नड्डा कल दिन में 11 बजे दिल्ली के करोल बाग में एक जुलूस में शामिल होंगे ।
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
इस शोभा यात्रा को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें छोटे से लेकर बड़ा, हर कार्यकर्ता हिस्सा लेने वाला है । सभी के हाथों में कमल के निशान वाला ध्वज होगा और वे सड़कों पर पार्टी का प्रचार करते हुए जाएंगे । पार्टी की माने तो ये 42 सालों में पहली बार है कि बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर शोभा यात्रा निकाल रही है । जोर देकर कहा गया है कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल भी होना है और अपने जिले, मंडल में कार्यक्रम भी करने हैं ।